Wednesday, October 24, 2007

गढ़वाली गीतों के प्रति बढ़ रहा रुझान

गढ़वाल की सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का कहना है कि गढ़वाली गीतों की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को भी इसके बढ़ावे के लिए प्रयास करने की जरूरत है। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची श्रीमती ढौंडियाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद गढ़वाली गाने, एलबम एवं फिल्मों के प्रति लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है तथा यह ग्राफ आने वाले समय में और बढ़ने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार को भी ठोस प्रयास की जरूरत है। सरकार को गढ़वाल की अच्छी बजट की फिल्मों के लिए मदद करनी चाहिए। साथ ही गढ़वाल में फिल्म लोकेशन भी तराशने चाहिए। लोक गायिका श्रीमती ढौंडियाल ने कहा कि उनका हमेशा गढ़वाली भाषा के प्रति लगाव रहा तथा भाषा के व्याप्त प्रचार-प्रसार के लिए लम्बे समय तक कार्य करती रहेगी। उनका कहना है कि गढ़वाल भाषा के संरक्षण को गायन के साथ अन्य आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है तथा इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

[source: दैनिक जागरण]

No comments: